नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना
क्षेत्र की तारापुरी में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आधा
दर्जन लोग युवक को तमंचे की बट से पीटते दिख रहे हैं।
घटना शनिवार की है। वीडियो
में दिख रहा है कि आरोपी युवक को जमीन पर गिराकर लगातार मार रहे हैं। इस दौरान एक बच्चा
भी गिर गया। हालांकि बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत
में आई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों
की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
जाएगा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपियों को कानून का कोई डर नहीं है। वे खुलेआम
तमंचा लेकर घूम रहे हैं और उसकी बट से हमला कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही
है।
No comments:
Post a Comment