Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 11, 2025

सरकार के मना करने के बाद भी धड़ल्ले से बिक रही पॉलीथिन, अतिक्रमण की बढ़ती समस्या से जनता परेशान


सुहैल खान 
नित्य संदेश, मुज़फ्फरनगर। भारत सरकार ने बढ़ते हुए प्रदुषण से राहत पाने के लिए पॉलीथिन पर बैन लगाकर कुछ मानक तय किये थे। जिनमे प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम 2021 के तहत, 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक कैरी बैग के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बावजूद इसके अब भी जनपद में कई जगह पॉलीथिन का इस्तेमाल जोरो से हो रहा है। 

झांसी रानी चौक क़े पास कुछ चर्चित दुकानदारों द्वार खुलेआम प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं बैग्स का इस्तेमाल हो रहा है। उक्त चर्चित दुकानदार का कहना है कि शासन-प्रशासन में मेरी अच्छी साठ- गांठ है जिस कारण उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वही दूसरी ओर उक्त दुकानदार द्वारा अपना काउंटर नाली से भी आगे रखकर अतिक्रमण कों भी लगातार बढ़ावा दिया जा है साथ हीं एस. डी. मार्किट क़े आगे भी यही स्थिति चल रही हीं जहाँ कुछ दुकानदारो द्वारा अपना सामान दूकान क़े शटर से भी 5 फुट आगे रख देते है व जिससे आये दिन झांसी रानी चौक एवं शहर में जाम कि स्थिति उत्पन्न हो जाती है। प्रशासन कों इस ओर ध्यान देकर ऐसे दुकानदारो क़े ऊपर उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here