Breaking

Your Ads Here

Friday, May 9, 2025

कवि युगल ने अमेरिकन किड्स में होने वाले उत्सव को स्थगित किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आगामी 11 मई को अमेरिकन किड्स साकेत में मातृ दिवस एवं क्रांति दिवस महोत्सव मनाया जाना था, किंतु आज शाम स्कूल निदेशक कवि युगल डॉ अनामिका जैन अम्बर एवं क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने उक्त आयोजन को स्थगित कर दिया। 

उनका कहना है कि एक ओर भारत की सेना सीमाओं पर अपने प्राण खतरे में डालकर भारत की जनता के लिए युद्ध लड़ रही है, ऐसे में हम अपने घरों में उत्सव मनाएं, ये शोभा नहीं देता। डॉ अनामिका जैन अम्बर ने कहा कि इस समय हर भातरीय को ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि भारत जल्द से जल्द युद्ध जीते और हमारे सैनिक एवं आम जनता सुरक्षित रहे।

सौरभ जैन सुमन ने कहा कि हम उत्सव मनाएंगे, किंतु इस युद्ध को जीतने के उपरांत। इस बार भारत का युद्ध निर्णायक होना चाहिए और हर भारतीय को उसका हिस्सा होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here