Breaking

Your Ads Here

Friday, May 9, 2025

सामाजिकता का केंद्र बने विश्वविद्यालय: प्रो. बलदेव भाई शर्मा



प्रख्यात पत्रकार एवं शिक्षाविद प्रो. बलदेव भाई शर्मा आईक्यूएसी के सलाहकार नामित, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पहली बैठक में की सहभागिता

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। हिंदी पत्रकारिता, संपादन, शिक्षण और लेखन के क्षेत्र में चार दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं पत्रकार प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) का सलाहकार नामित किया गया है। इससे पूर्व प्रो. एनसी गौतम भी इस प्रकोष्ठ में सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। 

विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी विभाग में आयोजित अपनी पहली बैठक में प्रो. शर्मा ने भाग लिया और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, शोध तथा सामाजिक उपलब्धियों से अवगत हुए। प्रो. बलदेव भाई शर्मा पूर्व में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति रह चुके हैं और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर के रूप में उन्होंने दीर्घकाल तक सेवाएं दी हैं। वे ‘स्वदेश’, ‘दैनिक भास्कर’, ‘अमर उजाला’, ‘पाञ्चजन्य’ (2008–2013) तथा ‘नेशनल दुनिया’ जैसे प्रमुख समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के संपादकीय पदों पर कार्य कर चुके हैं। प्रो बलदेव भाई शर्मा के आईक्यूएसी सलाहकार नामित होने पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि “प्रो. बलदेव भाई शर्मा जैसे अनुभवी और राष्ट्रचेतन व्यक्तित्व का विश्वविद्यालय से जुड़ना हमारे लिए गौरव का विषय है। उनके अनुभव का लाभ विश्वविद्यालय की नीति निर्माण, शोध संवर्धन और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में अवश्य मिलेगा।”

प्रति-कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने बैठक का संयोजन करते हुए आईक्यूएसी की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों और प्रगति से प्रो. शर्मा को अवगत कराया। वहीं शोध निदेशक प्रो. बीरपाल सिंह ने विश्वविद्यालय की शोध गतिविधियों, राष्ट्रीय रैंकिंग्स में सुधार, अनुसंधानों एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित उपलब्धियों से अवगत कराया। प्रो. बलदेव भाई शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “विश्वविद्यालय केवल ज्ञान का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिकता का भी केंद्र बनेगा। चरित्र निर्माण, नैतिक मूल्यों एवं राष्ट्रीय चेतना से जुड़े प्रयासों में इसकी सक्रिय भूमिका होगी। विश्वविद्यालय को जनकल्याणकारी शोधों को भी प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे।”

बैठक में आईक्यूएसी सलाहकार प्रो. एनसी गौतम ने भी विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति तथा नवीन योजनाओं पर प्रकाश डाला।  इस अवसर पर प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर हरे कृष्णा, प्रो. बिंदु शर्मा, प्रो. राकेश कुमार शर्मा प्रो. जयमाला, प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्रो. अनुज कुमार, प्रो. अनिल मलिक, प्रोफेसर रविंद्र शर्मा, डॉ. अलका तिवारी, डॉ. सचिन कुमार सहित आईक्यूएसी के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here