Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 20, 2025

ससुराल पहुंचकर की मारपीट, बुजुर्ग ससुर को दी जान से मारने की धमकी

 


-थाना खैर क्षेत्र के गांव कीलपुर का मामला, पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई

अजय चौधरी

अलीगढ़। थाना खैर क्षेत्र के ग्राम कीलपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) की रहने वाली एक महिला अपने कुछ लोगों के साथ ससुराल पहुंचकर घर में घुस गई और बुजुर्ग सास-ससुर से मारपीट शुरू कर दी। महिला ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव कीलपुर निवासी गणपत पुत्र स्वर्गीय कंचन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पुत्र कमल की शादी 01 दिसंबर 2020 को लक्ष्मी पुत्री वीरेंद्र सिंह निवासी सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद पति-पत्नी के संबंध बिगड़ गए और बीते तीन वर्षों से दोनों अलग रह रहे हैं। इस संबंध में तलाक का मामला फरीदाबाद कोर्ट में विचाराधीन है। गणपत का कहना है कि रविवार को दोपहर करीब 3 बजे लक्ष्मी अपने मौसा (निवासी जेवर) व उपेंद्र सिंह निवासी इतवारपुर सहित कुछ अज्ञात लोगों के साथ दो गाड़ियों में सवार होकर उनके घर पहुंची और अचानक उनके वृद्ध माता-पिता से अभद्रता करने लगी। उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर में उल्लेख है कि उपेंद्र सिंह ने धमकी देते हुए कहा, मेरे भट्ठे चल रहे हैं, मैं अमेरिका में जॉब कर चुका हूं, तुझे गांव से उखाड़ दूंगा। पीड़ित गणपत के अनुसार, उपेंद्र सिंह ने उन्हें मोबाइल पर भी धमकी दी है।



गणपत ने बताया कि उनका पुत्र कमल पिछले तीन वर्षों से मेरठ में रह रहा है और लक्ष्मी अपने मायके बल्लभगढ़ में। बावजूद इसके, दबंग लोग उनके घर पहुंचकर डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि पुलिस से शॉर्टकट में निपट लेंगे।टना से भयभीत गणपत ने थानाध्यक्ष खैर को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए न्याय की मांग की है। उन्होंने एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। थाना खैर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here