नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित उड़ाका दल ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के दो प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया।
उक्त दल का नेतृत्व प्रोफेसर जयमाला द्वारा किया गया, जिनके साथ डॉ. योगेन्द्र गौतम, डॉ. नाजिया तरन्नुम एवं डॉ. मुनेश कुमार बतौर सदस्य सम्मिलित थे। उड़ाका दल ने सर्वप्रथम प्रातः 11:00 बजे कांशीराम शोधपीठ परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करते हुए परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली एवं केंद्र की समग्र परीक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके उपरांत दल ने सर छोटू राम अभियंत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान में संचालित बी.टेक. एवं एम.टेक. परीक्षाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में अनुचित साधनों UFM का प्रयोग करते हुए पाया गया। इनमें से एक परीक्षार्थी ने अपने हाथ पर बंधी पट्टी के भीतर नकल सामग्री छिपा रखी थी, एक के पास परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन पाया गया, शेष दो परीक्षार्थियों के पास फोटोस्टेट की गई नकल सामग्री बरामद हुई। उक्त सभी छात्रों के विरुद्ध विश्वविद्यालय की परीक्षा नियमावली के अंतर्गत अनुचित साधनों का प्रयोग (UFM) अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की गई है।
No comments:
Post a Comment