
नित्य संदेश ब्यूरो
राेहटा: चौधरी चरणसिंह कांवड पटरी मार्ग पर शुक्रवार की देर रात भलसौना गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने हरिद्वार गंगा स्नान के लिए बाइक से जा रहे युवकों की बाइक में सरधना की ओर से आ रहे सरिया लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार दो युवक उछलकर सड़क पर गिर गए। ट्रक उनको कुचलता हुआ निकल गया, वहीं तीसरा युवक सड़क के बराबर में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृृतक युवकों के शव का पंचनामा भरकर मर्चरी भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नही नही गई थी.
घटनाक्रम के अनुसार, बागपत के मुहल्ला देशराज पक्का कस्बा निवासी पांच युवक दो बाइकों पर सवार होकर शुक्रवार की रात को हरिद्धार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह भलसौना पुल के निकट पहुंचे तो सरधना की ओर से आ रहे सरिया से भरे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार सोनू 24 पुत्र सहदेव व दिनेश 20 पुत्र राकेश उछल कर सड़क पर गिर गए। ट्रक दाेनों युवकों को कुचलता हुआ निकल गया। जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा हिमांशु पुत्र मुकेश सड़क के बराबर में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
दूसरी बाइक पर पीछे से आ रहे उनके दो साथियों ने शाेर मचा दिया। चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी साथियों ने स्वजन के साथ कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन हालात नाजुक होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों के पंचनामा भरकर मर्चरी भेज गए है। थाने में घटना की तहरीर नही दी गई थी। पुलिस ने बताया कि युवकों ने हेलमेट नही पहने थे।
थानाध्यक्ष नीरज बघेल ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया है। बागपत से स्वजन रात में थाने पहुंच गए थे। अभी तक तहरीर नही मिली है। हादसे का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment