नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आंतरिक गुणवत्ता
निर्धारण प्रकोष्ठ, शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं हाय
लर्न एजुटेक इंस्टिट्यूट विजयापुर के संयुक्त तत्वावधान में रिसर्च एक्सीलेंस एंड इन्नोवेटिव
टीचिंग स्ट्रैटेजिस शीर्षक पर one week National level online FDP के दूसरे दिन के
सत्र में रिसोर्स पर्सन डॉ. कविता दहिया, असिस्टेंट प्रोफेसर सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड
ऑनलाइन एजुकेशन, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने प्रभावी शोध डिजाइन और कार्य प्रणाली
शीर्षक पर अपना व्याख्यान दिया।
उन्होंने सही शोध डिजाइन
चयन करने का महत्व, डाटा संग्रहण टेक्निक्स, शोध विधियां एवं डाटा टेक्निक्स में विश्वसनीयता,
वैधता उनके अनुप्रयोग, शोध की सीमाएं एवं कमियां और प्रभावी शोध डिजाइन कार्य प्रणाली
आदि के बारे में बताया। सत्र के अंत में प्रतिभागियों के साथ विषय पर चर्चा की गई।
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर कैप्टन प्रोफेसर लता कुमार ने व्याख्यान विश्लेषण प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम आयोजक
डॉ. सिराजुद्दीन होरगिनामणि ने रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद किया। सत्र में 100 से अधिक
प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रो. गीता
चौधरी ने किया। डा. सत्यपाल राणा, डा. सोशल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment