Breaking

Your Ads Here

Monday, May 12, 2025

ईस्ट वेस्ट डिग्री कॉलेज में बुद्ब पूर्णिमा का आयोजन किया गया

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ईस्ट वेस्ट डिग्री कॉलेज के संस्थापक प्रोफेसर पीयूष स्वामी एवं अध्यक्ष ब्रह्मशंकर शर्मा ने अध्यापकों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। सभी ने भगवान गौतम बुद्ब के विचारों पर प्रकाश डाला एवं उनके आदर्शों को जीवन में धारण करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय भारद्वाज ने भगवान बुद्ध की शिक्षा पर अपने विचार रखे और उन्होंने किस तरह डाकू उँगलीमल को एक भिक्षु बना दिया। प्राचार्य ने बताया, पूरा विश्व भगवान बुद्ध की विचारधारा का सम्मान करता है। कार्यक्रम का संचालन कवि सचिन कुमार निगम ने किया। उन्होंने बताया कि जीवन एक हीरे की तरह है, वह केवल तभी चमकता है जब उसे सही से तराशा जाए। भगवान गौतम बुद्ध ने स्वयं कहा है मैं आप का मुक्तिदाता नहीं हूँ, मैं केवल आप को मुक्ति का मार्गदर्शन करा सकता हूँ। इस अवसर पर पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा, ठाकुर राजकुमार कुशवाहा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर दीपांजलि, नितिन कुमार, रविन्द्र कुमार, वर्षा सिंघल व सुमन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here