Breaking

Your Ads Here

Monday, May 12, 2025

केनरा रोबेको ने लॉन्च किया केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मुंबई। भारत के दूसरे सबसे पुराने एसेट मैनेजर केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड ने केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के लॉन्च का ऐलान किया है। यह एक ओपन-एंडेड हाइब्रिड फंड है, जिसका लक्ष्य बाजार के अच्छे प्रदर्शन के समय अल्फा रिटर्न हासिल करना और बाजार के खराब दौर में नुकसान की संभावना को कम करना है।


केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर रजनीश नरूला ने कहा, यह फंड एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट, गोल्ड ईटीएफ और सिल्वर ईटीएफ में निवेश करती है। इसकी मल्टी असेट एलोकेशन रणनीति का लक्ष्य सभी तरह की बाजार स्थितियों में बेहतर परिणाम हासिल करना है।यह फंड बदलती आर्थिक स्थितियों, अर्निंग मोमेंटम, मार्केट वैल्यूएशन और इक्विटी रिस्क प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर असेट क्लॉस की समीक्षा करता रहेगा, जिससे पोर्टफोलियो को संतुलित रखने में आसानी होगी। नया फंड ऑफर (एनएफओ) सब्सक्रिप्शन के लिए 9 मई 2025 को खुलेगा और 23 मई 2025 को बंद होगा। श्री नरूला ने कहा, केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के लॉन्च से न केवल हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार होगा, बल्कि यह निवेशकों को बाजार की नई-नई जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरह के समाधान प्रदान करने की हमारी क्षमता को भी बढ़ाएगा। हमारा लक्ष्य निवेशकों के लिए लगातार नए फंड विकसित करना और उन्हें मजबूत पोर्टफोलियो बनाने में सहायता करना है। हम निवेशकों के वित्तीय लक्ष्यों के मुताबिक प्रोडक्ट विकसित करने के साथ ही इनमें लगातार सुधार करते रहते हैं और उत्कृष्टता की अपनी संस्कृति पर फोकस बनाए रखते हैं। इस स्कीम के तहत कुल असेट का 65-80 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी और इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स में, 10-25 प्रतिशत हिस्सा गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में और 10-25 प्रतिशत हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाएगा। यह स्कीम आरईआईटीएस और आई एनवीआईटीएस में भी निवेश कर सकती है।


लंबी अवधि में कम वोलैटिलिटी के साथ बेहतर रिटर्न देना लक्ष्य

केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड में इक्विटीज के हेड श्रीदत्त भंडवालदार ने कहा, केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड का लक्ष्य लंबी अवधि में कम वोलैटिलिटी के साथ बेहतर रिटर्न देना है। इसके इक्विटी हिस्से का लक्ष्य लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ प्रदान करना है, जबकि गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ आवंटन का लक्ष्य महंगाई और वोलैटिलिटी के खिलाफ कवच के रूप में काम करना है। वहीं, इसकेडेट आवंटन का लक्ष्य पोर्टफोलियो को संतुलन प्रदान करना है। उन्होंने आगे कहा हमारा मानना ​​है कि यह फंड निवेशकों को रणनीतिक बढ़त प्रदान कर सकता है। इसका लक्ष्य निवेशकों को बेहतर लाभ उठाने का अवसर देना और नुकसान के जोखिम को कम करना है।


मंदी के दौरान नुकसान के जोखिम को कम रखना

केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के हेड - फिक्स्ड इनकम अवनीश जैन ने कहा, फंड में डेट और करेंसी मार्केट के निवेश विकल्पों और अलग-अलग अवधियों में निवेश करने की सुविधा होगी, जिससे यह अलग-अलग तरह के असेट क्लास में निवेश की इच्छा रखने वाले निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प होगा। फंड निवेश अवधि को सक्रीय रूप से मैनेज करेगा। ऐसे में यह उन निवेशकों के लिए सही होगा जो मंदी के दौरान नुकसान के जोखिम को कम रखते हुए बाजार में पैसे लगाना चाहते हैं।


पोर्टफोलियो को हेजिंग की सुविधा और मजबूती प्रदान करना

फंड का इक्विटी आवंटन वाला हिस्सा मार्केट कैपिटलाइजेशन, स्टाइल और सेक्टर एग्नॉस्टिक होगा। इसका लक्ष्य सभी तरह के मार्केट साइकिल्स में अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले दिग्गज शेयरों के ऐसे भरोसेमंद पोर्टफोलियो में निवेश करना होगा जो पोर्टफोलियो को मजबूती के साथ कंपाउंडिंग का फायदा प्रदान कर सकें और साथ ही साथ बाजार हिस्सेदारी में बढ़त हासिल करने वाली उभरती कंपनियों में निवेश का मौके प्रदान कर सके। ऐसी कंपनियों के पोर्टफोलियो में बेहतर अर्निंग ग्रोथ के जरिए अल्फा रिटर्न प्रदान करने की संभावना होती है। इसके अलावा सक्रिय रूप से प्रबंधित गोल्ड और सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) एक्सपोजर और डायनेमिक फिक्स्ड इनकम पोर्टफोलियो, किसी पोर्टफोलियो को हेजिंग की सुविधा और मजबूती प्रदान कर सकते हैं।


निवेशकों को फंड से बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद मिलेगी

केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड डाइनेमिक असेट एलोकेशन के लिए एक स्मार्ट सॉल्यूशन प्रदान करता है, जो निवेशकों को डाइनेमिक मिक्स प्रदान करने के लिए 3 असेट क्लासों - इक्विटी, डेट और गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ की क्षमता का इस्तेमाल करता है। केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के सेल्स एंडमार्केटिंग हेड श्री गौरव गोयल ने कहा, यह फंड उन निवेशकों के लिए भी सही हो सकता है जो सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (एसडब्ल्यूपी) सुविधा का उपयोग करके रेग्युलरकैश फ्लोबनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा अपने भागीदारों के साथ बेहतर संवाद बनाए रखने के लिए, हमने स्थानीय भाषाओं में मार्केटिंग सामग्री विकसित की है। इसके अलावा, हमने मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (एमएएएफ) के कंसेप्ट को मज़ेदार और समझने में आसान बनाने के लिए एक रैप सॉन्ग भी बनाया है, जिससे हमारे निवेशकों को फंड से बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद मिलेगी।


घरेलू कीमत के आधार पर किया जाएगा बेंचमार्क

केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड को 65 प्रतिशत बीएसई 200 टीआरआई प्लस 20 प्रतिशत निफ्टी शॉर्ट ड्यूरेशन डेट इंडेक्स प्लस 10 प्रतिशत सोने की घरेलू कीमत प्लस 5 प्रतिशत चांदी की घरेलू कीमत के आधार पर बेंचमार्क किया जाएगा। केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड का प्रबंधन अमित कदम, फंड मैनेजर – इक्विटीज एनेट फर्नांडीस, फंड मैनेजर – इक्विटीज और कुणाल जैन, फंड मैनेजर – फिक्स्ड इनकम करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here