Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के बताए रास्ते पर चलने की सौगंध ली

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारत के सबसे युवा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा की अध्यक्षयता में कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए रास्ते पर चलने की सौगंध ली।

रंजन शर्मा ने कहा कि राजीव जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि आधुनिक भारत की नींव रखने वाले दूरदर्शी नेता थे। उनका प्रधानमंत्री कार्यकाल (1984–1989) देश को 21वीं सदी की दिशा में भारत को ले जाने वाला एक ऐतिहासिक मोड़ था। उन्होंने तकनीकी क्रांति की शुरुआत की, राजीव गांधी ने भारत में कंप्यूटर और टेलीकॉम क्रांति की नींव रखी। उन्होंने डिजिटल इंडिया की सोच उस समय रखी, जब देश तकनीकी रूप से पिछड़ा हुआ था। पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि 1986 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति उनके नेतृत्व में लाई गई, जिससे नवोदय विद्यालयों की स्थापना हुई और ग्रामीण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने लगी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में हरीश त्यागी, राकेश मिश्रा, दिनेश उपाध्याय, पीयूष रस्तोगी, कपिल शर्मा, दीपक शर्मा, तेजपाल डाबका, बदर अहमद, शक्ति सिंह, यूसुफ खिरवा, राकेश शर्मा, प्रकाश त्यागी, ओमकार शर्मा, अरुण शर्मा, अश्वनी गुजर्र, एसके वर्मा, कपिल शर्मा, केडी शर्मा, नरेश नेगी, राजकुमार प्रजापति, मुजाहिद अहमद आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here