नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आंतरिक गुणवत्ता एवं निर्धारण प्रकोष्ठ, आंतरिक गुणवत्ता एवं निर्धारण प्रकोष्ठ, शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं हाइ लर्न एजुटेक इंस्टिट्यूट विजयापुर के संयुक्त तत्वावधान में रिसर्च एक्सीलेंस एंड इन्नोवेटिव टीचिंग स्ट्रैटेजिस शीर्षक पर वन वीक नेशनल लेवल एफडीपी के अंतिम दिन ‘‘कोलैबोरेटिव रिसर्च बिल्डिंग पार्टनरशिप’’ विषय पर सत्र का आयोजन किया गया।
सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक प्रो. लता कुमार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के स्वागत से किया। सत्र में रिसोर्स पर्सन डॉक्टर कविता दहिया असिस्टेंट प्रोफेसर, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन, मणिपाल यूनिवर्सिटी राजस्थान ने ‘कोलैबोरेटिव रिसर्च बिल्डिंग पार्टनरशिप’ शीर्षक पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कॉम्प्लेक्स प्रॉब्लम्स को हल करने में इंट्रडिसीप्लिनरी शोध के महत्व और सफल शोध टीमों के निर्माण में उनकी भूमिकाएं तथा उत्तरदायित्व के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि शोध सहभागियों की प्रभावी पहचान करके उनका चयन करें। अंतर सांस्कृतिक और अंतरराष्ट्रीय शोध सहयोग को प्राथमिकता देते हुए अपना लक्ष्य, अपेक्षाएं आदि स्पष्ट रखें। उद्योगों तथा शिक्षाविदों के साथ साझेदारी के निर्माण में रणनीतियां अपनाई जानी चाहिए तथा उनके लिए मिलने वाली वित्तीय अवसरों भी लाभ उठाना चाहिए।
अंत में कोलैबोरेटिव टीम में समन्वय के बारे में चर्चा की गई। सत्र के अंत में प्रतिभागियों के साथ विषय पर चर्चा की गई । कार्यक्रम आयोजक डॉ. सिराजुद्दीन होरगिनामणि ने व्याख्यान विश्लेषण प्रस्तुत किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अंजू सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम संयोजक प्रो. लता कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। सत्र में 65 से अधिक प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। आयोजित इस एफ डी पी में 180 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम संचालन आयोजन सचिव प्रो. गीता चौधरी ने किया। प्रो. अनुजा गर्ग, डा. डेज़ी वर्मा, डा. सोशल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment