शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर शनिवार को शव पड़ा हुआ मिला। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त की कोशिश की। शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार दोपहर दौराला क्षेत्र
स्थित रेलवे लाइन पर शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिली कि दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन के
खंभा संख्या 86/ 19 के पास एक डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मौके
पर गए। एक अज्ञात पुरुष का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने बताया
कि प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ट्रेन से गिरकर आई चोटों से युवक की मौत
हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान का प्रयास
किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment