Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

विद्यालयों में आयोजित समर कैम्प का किया गया निरीक्षण

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जनपद के समस्त राजकीय तथा सम्बन्धित अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश में बुधवार से 10 जून तक प्रत्येक दिवस समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके अन्तर्गत प्रथम दिवस को अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, माध्यमिक, उप्र, लखनऊ विष्णुकांत पाण्डेय के द्वारा जनपद के विद्यालयों में आयोजित समर कैम्प का निरीक्षण किया गया। जनपद के कुल 54 माध्यमिक विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अपर राज्य परियोजना निदेशक द्वारा राजकीय हाईस्कूल फखरपुर कबट्टा, राजकीय हाईस्कूल गोविन्दपुर, राजकीय इण्टर कॉलिज जसौरा, राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज हापुड़ रोड विद्यालयों में निरीक्षण किया गया। विद्यालय स्तर आयोजित समर कैम्प में छात्र/छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। समर कैम्प के प्रथम दिवस विद्यालय स्तर पर छात्रों को सर्वप्रथम योग एवं व्यायाम कराया गया। निरीक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार तथा जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा माध्यमिक भूपेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here