नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़। बृहस्पतिवार को मीठापुर रोड स्थित न्यू नेशनल पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से तृतीय तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरैशी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्व चेयरपर्सन पति हारून,भाजपा नेता मोहन सैनी, हाजी नईम, नोमान रिजवी, वार्ड 6 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राजकुमार, समाजवादी पार्टी के नेता शहजाद सिद्दीकी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य शादमान ने अतिथियों का स्वागत किया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह सम्मान समारोह बच्चों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। समारोह में हाजी इमरान, फरहा, हया रिजवी, नायला, नगमा, आयशा, इल्मा, फरहत, कासाफ़ निदा, लवी, किरण, प्रिया सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और शिक्षक भी उपस्थित रहे।
सभी ने सम्मानित होने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह आयोजन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाया और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment