Breaking

Your Ads Here

Monday, May 19, 2025

बिजेंद्र सिंह बिजनौर से बसपा के टिकट पर लड चुके है लोकसभा चुनाव




आशीष जैन
नित्य संदेश, बिजनौर। मोनाड विश्वविद्यालय हापुड़ का चेयरमैन बिजेंद्र सिंह हुड्डा को एसटीएफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया है | बताया गया है कि एसटीएफ टीम ने हापुड़ स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में कार्यवाही करते हुए भारी संख्या में फर्जी अंक-पत्र, डिग्री आदि बरामद किए हैं | बिजेंद्र सिंह को मुख्य आरोपी बनाते हुए एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया है इस मामले में एक दर्जन लोगों को भी एसटीएफ ने हिरासत में लिया है उक्त कार्रवाई शिकायत पर की गई है |

उल्लेखनीय है कि बिजेंद्र सिंह 2024 में बसपा प्रत्याशी के रुप में लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके है तथा लगभग दो लाख बीस हजार वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे | बिजेंद्र सिंह हुड्डा बहुचर्चित बाइक बोट घोटाले के प्रमुख आरोपी भी रहे है जो जमानत पर हैं | लोकसभा चुनाव में बिजेंद्र सिंह ने सपा का टिकट लेने के लिए अखिलेश यादव से मुलाकात की थी पक्का आश्वासन नही मिलने के बाद बिजेंद्र सिंह ने बसपा का टिकट लेकर चुनाव लडा़ था उस समय भी बाइक बोट घोटाले की चर्चा हुई थी ,बसपा की स्थिति ठीक नही होने के बाद भी बिजेंद्र सिंह ने धन-बल के साथ चुनाव को रोचक बना दिया था |

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here