Breaking

Your Ads Here

Monday, May 19, 2025

जिंदगी की जंग में कैंसर से हार गए रणवीर सिंह, राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार संपन्न


आशीष जैन
नित्य संदेश, बिजनौर। नहटौर के सीआरपीएफ दिल्ली में डीएसपी के पद पर कार्यरत जवान का कैंसर बीमारी के चलते दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया।  गांव पहुंचे उनके पार्थिव शरीर के ग्रामीणों ने दर्शन किए तथा सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
 
परिजनों के अनुसार रणवीर सिंह त्यागी 1993 में सीआरपीएफ में बतौर सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे। प्रोन्नति के बाद वह डिप्टी कमाडेंट के पद पर पहुंच गए थे। वह 2013 से 2020 तक प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में रहे। इस दौरान उन्होंने कश्मीर में आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित अपराधों की जांच की थी।
गंगा बैराज पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम नरगदी गंधु निवासी रणवीर सिंह त्यागी पुत्र जगतवीर सिंह त्यागी सीआरपीएफ में डिप्टी कमाडेंट के पद पर आरएएफ हेडक्वार्टर दिल्ली में तैनात थे।
परिजनों ने बताया कि वे पिछले तीन वर्ष से कैंसर से पीडित थे। तीन दिन पूर्व अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कल देर सायं उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। 

परिजनों के साथ सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान उनके पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सम्मान के साथ उनके शव का गंगा बैराज घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। रणवीर सिंह त्यागी के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक पुत्र व एक पुत्री है। रणवीर सिंह की मौत से परिजन गमजदा हैं। वहीं गांव में शोक व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here