Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 10, 2025

बच्चों ने अपनी माताओं के लिए उपहार तैयार किए

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के शताक्षी इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस व क्रांति दिवस मनाया गया। मातृ दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा झाकियां तैयार की गई, विभिन्न प्रकार की कार्ड मेकिंग, फोटो फ्रेम व नन्हे बच्चों द्वारा कलरिंग कर अपनी माताओं के लिए उपहार तैयार किए और प्रतियोगिता की गई।

इस मौके पर कैप्टन धनेश व मेजर सुभाष विद्यालय में आए और बच्चों से अपना अनुभव साझा किया। प्रधानाचार्या रूबी शर्मा द्वारा बच्चों को मां के समर्पण के बारे में बताया गया। चेयरमैन मोनू तोमर ने बच्चों को बताया कि हमें अपनी माता का सदैव सम्मान करना चाहिए व सदैव उनकी बात माननी चाहिए। इस मौके पर शुभम त्रिपाठी, श्रेया परिहार, मैविश अंसारी, दीपाक्षी शर्मा, आशा डेढ़ा, छवि राणा, रेणु धामा आदि व बच्चे रिया, आविष्का, अविश, अवनी, माही, तृषा त्यागी, शिवी, तरनप्रीत कौर, प्रियांशी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here