Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 24, 2025

प्रदूषण से दस छात्राएं हुई बीमार, लापरवाही एवं भ्रष्टाचार का आरोप

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। युवा एकता सेवा समिति संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अंकित भारद्वाज खेड़ा एवं कोर कमेटी सदस्य अरुण गोयल हापुड़ रोड स्थित पंडित बख्शीदास स्मारक इंटर कालेज पहुंचे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पंडित बख्शीराम स्मारक पहुंचे कर निरिक्षण किया। कॉलेज की लगभग 10 लड़कियां बीमार हो चुकी है।


पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अंकित भारद्वाज खेड़ा ने बताया कि प्रदूषण लगातार फ़ैल रहा है। मौके पर प्रदूषण स्पेक्टर को बुलाकर जानकारी ली गई, जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने लापरवाही एवं भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया गया। नगर आयुक्त को फोन न उठाने की शिकायत उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक से करने की बात कही। मौके पर सदर तहसीलदार ने पहुंच कर अंकित भारद्वाज खेड़ा से चर्चा की। मामले में उच्च अधिकारियों को शिकायत करने की बात कही है। इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री युवा बिटटू, हितेश शर्मा, बिट्टू महानगर अध्यक्ष बजरंग दल, मूसा, सहजाद, पंकज, गौबिनद, प्रवीन, संजय, निक्की, दीपक, विपिन, गौरव, पंकज, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here