नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। नगर निगम पार्षद दल के पूर्व नेता अफजाल सैफी ने नगर आयुक्त सहित महा
प्रबंधक जल, अपर नगर आयुक्त, सहायक अभियंता जल, अवर अभियंता जल, सुपरवाइजर जलकल, ठेकेदार सीवर वार्ड-48 एवं कुआं प्रभारी सीवर को पत्र
लिखा है।
अफजाल सैफी ने बताया कि वार्ड-48 में आने वाले माधवपुरम सेक्टर-3 के 1 बी एवं 1 की कई गलियों में सीवर का पानी ऊपर तक लबालब भर गया है, जिसमें मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं, इससे पूर्व भी कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है। मांग की गई कि गंदगी से लबालब भरे हुए सीवर की तली झाड़ सफाई की जाए। सीवर जैटिग मशीन को व उसको उसको संचालित करने वाले कर्मचारी को भी कार्य पूर्ण होने तक स्थल ना छोड़ने की हिदायत दी जाए।
बताया कि मदरसा फैजुल कुरान वाली गली के सभी सीवर, दिल्ली वाली के घर के सामने पार्क के आस-पास के सभी सीवर भरे हुए हैं, जिनके कारण गंदा पानी सड़क पर भर गया है, जो लोगों
के घरों तक में घुस रहा है। ज्ञापन में पूर्व पार्षद सोहनलाल एडवोकेट, अनवार अब्बासीपुर पार्षद प्रत्याशी, सपा नेता डा.
जावेद एडवोकेट, इरफान सैफी आदि के हस्ताक्षर
थे।
No comments:
Post a Comment