Breaking

Your Ads Here

Friday, May 23, 2025

अपर जिलाधिकारी (नगर) ने सुनीं सैनिकों की समस्याएं

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ पूर्व सैनिक, शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्देशित किया कि भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लम्बित मसले खासकर, जमीन के विवाद का एक निश्चित समय में निस्तारण किया जा। उन्होंने संबंधित को राजेन्द्र सिंह के जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया। अन्य मामलों में भूतपूर्व सैनिक राम शरण सिंह के स्कूल को मान्यता दिलाने, प्रवीन के खसरा में त्रुटि का मामला, प्रेमपाल सिंह का खेती के विवाद का मामले में आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उपरोक्त मामलों में मुख्यतः जमीनी विवाद, रास्ते सम्बन्धित विवाद के 09 न प्रकरण व पुराने प्रकरणों पर निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here