Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 8, 2025

स्टैंडर्ड राइटिंग कांपटीशन का हुआ आयोजन

 


शीरी अंसारी

नित्य संदेश, मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड गाजियाबाद शाखा की ओर से ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। जिसमें बीआईएस विभाग से आए हुए रिसोर्स पर्सन सुचि द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में जानकारी दी। साथ ही किस तरह से मानक तय किए जाते हैं और किस तरह से मानक की जांच करनी चाहिए, इसके बारे में बताया।


विद्यालय स्टैंडर्ड क्लब के मैंम्बर्स के लिए एक स्टैंडर्ड राइटिंग कांपटीशन का भी आयोजन किया। तथा बच्चों को प्रैशर कुकर के मानकों को बताने का टास्क दिया गया, जिसको सभी बच्चों ने भली भांति पूर्ण किया। जिसमें पहला नगद पुरस्कार आस्था साहनी एवं वानिया खान, दूसरा पुरस्कार सयोन पॉल एवं आर्या वर्मा व तीसरा नगद पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम हर्षल खन्ना एवं प्रितेश सामांता की रही। बाकी बचे हुए टीम मैम्बर्स को भी नगद राशि सांत्वना पुरस्कार स्वरूप दी गई। कार्यक्रम का आयोजन बीआईएस टीम की मैंटोर पूजा मेहता एवं शीरी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here