Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 14, 2025

यूपी एसटीएफ ने वाजिदपुर से पकड़ा अवैध अस्लहा तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य



शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। पंजाब से अवैध असलहा लाकर उप्र में सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। तस्कर थाना कंकरखेड़ा में वांछित था। यह अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य था। पूछताछ में जिसने अपना नाम विपिन कुमार पुत्र जगदीश निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बडौत जनपद बागपत बताया है। जिसे मेरठ एसटीएफ ने ग्राम वाजिदपुर से पकड़ा है।


एसटीएफ फील्ड यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ में टीमें गठित की गई। गत 23 नवंबर 2024 को रोहन पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम लोहडडा थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत को 17 अवैध बन्दूक एवं 700 कारतूस सहित गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था जिसमें अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर वांछित था, जिसको 20 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी मामले में फरार तस्करों की तलाश एसटीएफ को थी।


अवैध हथियारों की सप्लाई करो, काफी मुनाफा है

बुधवार को एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ से निरीक्षक रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयवीर सिंहहैड कान्सटेबल रकम सिंहविनयरोमिश तोमरप्रदीप धनकड की टीम तैयार की गई, जिसने वांछित विपिन कुमार गिरफ्तार कर लिया पूछताछ करने पर विपिन ने बताया कि उसका साथी रोहन है। जिसका गांव उसके गांव से करीब 1 किमी. की दूरी पर है। रोहन से उसकी काफी समय से जान पहचान थी। रोहन ने उसे बताया था कि वह अवैध असलहा का व्यापार करता है। यदि तुम भी इसमें शामिल हो जाओ तो इसमें काफी मुनाफा होगा।


डेढ़ लाख का पिस्टल दो लाख में बेचा

करीब सात-आठ महीने पहले रोहन व उसके साथियों ने उसे 30 बोर का एक अवैध पिस्टल डेढ़ लाख रुपये में दिया था, जिसे विजय निवासी किनौनी जनपद मेरठ को दो लाख रुपये में बेच दिया था। वह पैसा कमाने के लालच मे रोहन व उसके साथी अनिल बालियान उर्फ बंजी आदि से जुड़ गया था। इससे रोहन ने यह भी कहा था कि वह एवं उसके साथी अनिल बालियान उर्फ बंजी आदि पंजाब से कुछ अवैध बन्दूकेंपिस्टल व कारतूस लेकर आएंगे जिनमें से कुछ असलहा व कारतूस सप्लाई करने के लिए इसे देंगे। जिसे अपने जान पहचान के किसी ऐसे आदमी को बेचना जो मामले को लीक ना करे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here