आशीष जैन
नित्य संदेश, बिजनौर। बुधवार को बिलाई मिल गन्ना भुगतान को लेकर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की एक बैठक बिलाई मिल पर सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि बिलाई मिल द्वारा समय से गन्ना भुगतान न होने के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। बिलाई मिल की गन्ना भुगतान की पॉलिसी से परेशान होकर बिलाई मिल क्षेत्र के किसान गन्ना परिवर्तन कर दूसरी मिल को डायवर्ट करने को लेकर बार-बार आंदोलन किए जाते हैं लेकिन शासन प्रशासन द्वारा किसानों की सुनवाई नहीं होती है। विकास चौधरी ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासन प्रशासन द्वारा ही किसानों का शोषण कराया जा रहा है और किसानो की इस दशा का जिम्मेदार शासन प्रशासन है।
विकास चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिलाई मिल द्वारा शीघ्र गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक के उपरांत एक ज्ञापन बिलाई मिल के एमडी को संबोधित मिल गन्ना प्रबंधक राहुल चौधरी को सौंपा गया और एक ज्ञापन हल्दौर गन्ना समिति पहुंचकर जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर को संबोधित गन्ना समिति सचिव हल्दौर मुकेश राठी को सौंपा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विकास उर्फ नूरी, राकेश कुमार, मुनेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह,विकेश कुमार, छोटू कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment