Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 8, 2025

ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने जीता उद्घाटन मुकाबला

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। 14वां ऑल इंडिया अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत बृहस्पतिवार से जीटीबी क्रिकेट एकेडमी में हुई। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू व गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ, जिसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने जीत प्राप्त की।

ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी। ऋषभ ने पांच रन से जीत प्राप्त की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि नगरायुक्त सौरभ गंगवार व एडवोकेट आनंद कश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व विजेता टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जीटीबी डॉ. कर्मेंद्र ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर यश, करन, रजनीश कौशल आदि ने उनका सम्मान किया। यहां अंकुर त्यागी, उज्जवल वत्स, रोहित कुमार आदि रहे। सुशील चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि शुक्रवार को प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here