Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 15, 2025

हर पैक में पाएं 65 प्रतिशत अधिक कुरकुरे



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कुरकुरे पिछले करीब एक चौथाई सदी से भारत के दैनिक स्नैकिंग कल्चर का हिस्सा रहा है और उत्तर प्रदेश में ब्रैंड को जो प्यार मिला हैवह कतई अलग नहीं है। तीखे और चटपटे स्वाद को पसंद करने के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश में हमेशा से ही ऐसे स्नैक्स पसंद किए जाते रहे हैं, जिनमें जोरदार पंच हो और कुरकुरे अपने क्रंच तथा मसालेदार स्वाद के चलते इस कसौटी पर हमेशा खरा उतरा है।


इस कैम्पेन के बारे में आस्था भसीन (मार्केटिंग डायरेक्टरकुरकुरेपेप्सिको इंडिया) ने कहाचाहे ग्राहकों की आवाजाही से भरे ज्वाइंट्स हों या चाय के संग सुकूनभरी शामकुरकुरे हमेशा से उत्तर प्रदेश की रोज़मर्रा की सुरताल का हिस्सा रहा हैऔर हर जगह इसने चटपटापन बढ़ाया है। इसी गहरे लगाव को आगे बढ़ाते हुए और यूपी में अपने ग्राहकों के लिए अधिक वैल्यू की पेशकश करते हुए हमने रोमांचकारी ऑफर का ऐलान किया है जिसके तहत हर पैक में 65 प्रतिशत एक्स्ट्रा प्रोडक्ट मिलेगा। कहा कि उत्तर प्रदेश देश के सर्वाधिक गतिशील और अधिक संभावना वाले मार्केट्स में से है और जब भी उपभोक्ता हमें कुछ कहते हैंतो हम उनकी बात ध्यान से सुनते हैं। कुरकुरे हमेशा से फ्लेवर से भरपूर और दिलचस्प किस्सागोई से जुड़ा रहा हैऔर इस कैम्पेन के जरिए हम उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं की पसंद के मुताबिक दोहरी पेशकश कर रहे हैं। हमारे आइकॉनिक मसाला मंच में 65 प्रतिशत एक्स्ट्रा की पेशकश के जरएि हम अधिक वैल्यूअधिक फ्लेवर और अधिक मस्ती की मांग को पूरा कर रहे हैं। नया कुर कुर कुर कुर कुरकुरे सोनिक हर बाइट में जोरदार मसाले को भरते हुए इस क्षेत्र में फ्लेवर-फर्स्ट स्नैकिंग के प्रति गहरे लगाव का जश्न मनाता है। यह दरअसलग्राहकों को यह बताने का हमारा अंदाज़ है कि हम आपको सुन रहे हैंहमें आपकी परवाह हैऔर हम आपको अधिक बड़ेअधिक बोल्ड अनुभवों को कुरकुरेञ्के अंदाज़ में पेश कर रहे हैं।


इस पेशकश को और भी चटपटा बनाते हुए ब्रैंड ने दो नई टीवीसी फिल्में भी जारी की हैं जो मौज-मस्ती और बिंदासपन को दर्शाती हैंऔर इनमें है यूपी में ग्राहकों के व्यवहार की बानगी। पहली फिल्म में एक चहकता हुआ परिवार है जहां एक बच्चा अपनी मां के साथ बैठे हुए खा रहे हैंऔर वह उसे चिढ़ाने के लिए कहती हैसारे दिन कुर कुर कुर कुर जिसके जवाब में वह कहता हैकुरकुरे में है 65 प्रतिशत एक्स्ट्रा। दूसरी फिल्म में एक क्लासरूम का दृश्य हैजिसमें एक छात्र के चबाने से लेक्चरमें व्यवधान हो रहा हैऔर उसका दोस्त बीच में कहता हैकुरकुरे में है 65 प्रतिशत एक्स्ट्राइसीलिए कुर कुर कुर कुर कुरकुरे और अपने दोस्त को बड़े खास अंदाज़ में बचाता है। ये दोनों ही फिल्में एक आकर्षक सोनिक के साथ हैंजो कि कुरकुरे के मस्ती भरी अंदाज़ को उभारती हैं।


इन रोचक पलों के मूल में है नया रोचक सोनिक कुर कुर कुर कुर कुरकुरे- यह जिंगल उतना ही जाना पहचाना है जितना कि एक शांत गली में साइकिल की घंटी की आवाज़ होती है। यह संग और साथ के जज़्बे को समेटे हुए हैऔर भारतीय परिवारों में पिछली कई पीढ़ियों से मौज और मस्ती को भरने के कुरकुरे के अंदाज़ को दर्शाता है। जैसे कुरकुरे इस रोमांचकारी ऑफर का जश्न मना रहा हैयह फ्लेवर्स के साथ-साथ दोस्तियों और उत्तर प्रदेश में रोज़मर्रा की जिंदगी को परिभाषित करने वाली मौज-मस्ती को भी उभर रहा है। ज़ायकेदार मसाला मंच के हर क्रंची बाइट के जरिएब्रैंड ने उपभोक्ताओं को कुरकुरे से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करनेनई यादें बनाने और कुरकुरे वाली मस्ती को जारी रखने के लिए आमंत्रित किया है क्योंकि यूपी में जब भी बात स्नैकिंग की होती हैतो कुछ एक्स्ट्रा के लिए हमेशा जगह होती है। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here