Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 25, 2025

शिविर के दूसरे दिन करीब 45 मरीजों की हुई जांच

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। नगर में थाने के पास डॉक्टर पैथ लैब ग्रामीण मेला सस्ते शुल्क पर सात दिवसीय जांच शिविर लगाया गया। शिविर के दूसरे दिन करीब 45 मरीजों की खून, शुगर, थायराइड, दिल की जांच की गई। अगवानपुर खजूरी इकला रसूलपुर बहलोलपुर आलमगीरपुर बढला गांवडा के मरीजों की भारी संख्या रही। जिसके आयोजक विक्की खजूरी, दीपांशु गौतम, प्रियांशु पूठी का सहयोग रहा। जांच करा रहे मरीजों का कहना है कि डॉक्टर लाल पैथ लैब की जांच में गुणवत्ता होती है, जिसमें मरीज को फायदा मिलता है, इसलिए मैरीज जाकर जांच करा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here