Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 22, 2025

डिवाइन सॉलिटेयर की बुलंदशहर में नई पेशकश, 10 अनदेखे और अनोखे डिज़ाइन


नित्य संदेश ब्यूरो 
बुलंदशहर। भारत के अग्रणी नेचुरल सॉलिटेयर डायमंड ब्रांड डिवाइन सॉलिटेयर ने बुलंदशहर स्थित पंडित ज्वैलर्स स्टोर पर एक सीमित अवधि के लिए अपना अब तक का सबसे अनोखा और विशिष्ट कलेक्शन प्रस्तुत किया है, जिसमें शामिल हैं। 10 अत्यंत आकर्षक डायमंड ज्वेलरी के पीस। यह विशेष कलेक्शन पंडित ज्वैलर्स के स्टोर पर डिवाइन सॉलिटेयर के नवनिर्मित काउंटर पर प्रदर्शित किया गया है। इस कलेक्शन को केवल स्टोर में आकर ही देखा और अनुभव किया जा सकता है ये डिज़ाइंस न तो ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और न ही किसी अन्य स्थान पर।

डिवाइन सॉलिटेयर के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर
जिग्नेश मेहता ने कहा, बुलंदशहर में शुरू किए गए हमारे इस एक्सक्लूसिव काउंटर के माध्यम से हम अपने डिज़ाइंस की नई थीम को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। यह स्थान विशेष रूप से इस उद्देश्य से बनाया गया है कि यहां आने वाला हर ग्राहक भी हमारे सॉलिटेयर की तरह ही विशेष महसूस करे। हम अपने भरोसेमंद पार्टनर पंडित ज्वैलर्स के साथ इस साझेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इस नए कलेक्शन को उनके स्टोर पर प्रदर्शित करके गर्व महसूस कर रहे हैं।”

पंडित ज्वैलर्स के पार्टनर गौरव गौर ने कहा, हम हमेशा से अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव देना चाहते हैं। डिवाइन सॉलिटेयर के इस नए काउंटर के शुरू होते ही ग्राहकों की रुचि और उत्साह देखने लायक है। लोग अब अधिक समय स्टोर में बिता रहे हैं, डिज़ाइनों को ध्यान से देख रहे हैं और उत्सुकता से पूछ रहे हैं कि आगे और क्या नया आ रहा है। यही असली आनंद है। हम हमेशा से ऐसा ही अनुभव देने की कोशिश करते आए हैं।” 300 स्क्वायर फीट क्षेत्र में फैले इस नए काउंटर के माध्यम से डिवाइन सॉलिटेयर ने अपनी नई ब्रांड आइडेंटिटी को भी प्रस्तुत किया है। हर अवसर के लिए उपयुक्त, इन आकर्षक अंगूठियों को ब्लू-ग्रीन पेस्टल रंगों की सौम्य सजावट और वार्म व्हाइटलाइटिंग के साथ प्रदर्शित किया गया है, जिससे डायमंड की हर खूबी को ग्राहक अच्छी तरह देख सकते हैं। 

इस कलेक्शन को खास तौर पर मुंबई के एक बेहद प्रतिभाशाली ज्वेलरी डिज़ाइनर द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जिनकी कला और समर्पण अद्वितीय है। उनकी लगन से निर्मित इन गहनों में बारीकी और खूबसूरती का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यह कलेक्शन केवल बुलंदशहर के पंडित ज्वैलर्स स्टोर पर ही उपलब्ध है। यह केवल फाइन ज्वैलरी नहीं, बल्कि एक ऐसी चीज़ का हिस्सा बनने का अवसर है जो नई, विशिष्ट और बेमिसाल है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here