Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 18, 2025

जानलेवा हमले में वांछित 03 आरोपी 24 घण्टे में गिरफ्तार

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना जानी पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित 03 आरोपियों को मात्र 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो देशी तमंचे बरामद किए गए। निरीक्षक नरेश कुमार माहौर ने बताया कि खान मोहम्मद पुत्र इकबाल, वसीम पुत्र शकील एवं नफीस पुत्र इरशाद निवासीगण ग्राम चन्दौरा थाना जानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


थाना जानीखुर्द के निरीक्षक नरेश कुमार माहौर ने बताया, 17 मई को थाना जानी पर अब्दुल कादिर पुत्र जमात अली उर्फ मुन्नू निवासी ग्राम चन्दौरा ने मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि उसके भाई खालिक के दस हजार रुपये उधार के आरिस पुत्र शकील पर थे। दस हजार रुपये न देने पर खालिक ने आरिस से पैसे मांगे तो आपस में कहासुनी हो गयी, आरिस ने जान से मारने धमकी दी शकील पुत्र इकबाल, खान पुत्र इकबाल, वसीम पुत्र शकील, नफीस पुत्र इरशाद, उमर पुत्र इकबाल, आरिस पुत्र शकील, अनीसा पत्नी शकील निवासीगण चन्दौरा अपने हाथों में लाठिया लेकर आए और गालिया देते हुए घर पर हमला कर दिया। 


उसके पिता जमात अली उर्फ मुन्नू पुत्र जाफऱ अली व आसिफ पुत्र जमात अली उर्फ मुन्नू व खालिक को जान से मारने की नियत से सबने घेरकर गोलिया चला दी। लाठियों से तीनों को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया कय्यूम पुत्र सिराजुद्दीन ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन फायरिंग में वह भी घायल हो गया। तीन आरोपियों को मात्र 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here