Breaking

Your Ads Here

Tuesday, April 1, 2025

गंगानगर में युवक की गोली मारकर हत्या, घर में मचा कोहराम


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के ग्लोबल सिटी कॉलोनी ईदगाह के समीप मंगलवार देर शाम अब्दुल्लापुर के मोहल्ला जहांगीर निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से उसके घर में कोहराम मच गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस को राहगीर ने डॉयल 112 पर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, अब्दुल्लापुर मोहल्ला जहांगीर निवासी बिट्टू का अविवाहित पुत्र प्रशांत पढ़ाई के साथ मसालों की सप्लाई का भी काम करता था। मंगलवार शाम बिट्टू के यहां सिखेड़ा निवासी उनका एक रिश्तेदार मिलने आया था। परिजनों ने बताया कि शाम करीब सात बजे उस रिश्तेदार को गंगानगर के गंगासागर तक छोड़कर आने की बात कहकर वह घर से निकला था। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने सोचा कि शायद मसाले जिन्हें सप्लाई करता है, वहां तकादे को गया होगा, लेकिन देर रात बिट्टू की हत्या की खबर घर पहुंची तो रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों के अलावा घटना स्थल पर इलाके के सैकड़ों लोग तथा गंगानगर व भावनपुर थाना की पुलिस भी पहुंच गयी। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए। 

करीब एक सप्ताह पहले भावनपुर थाना के गोकलपुर में मनीष नाम के युवक की हत्या में जो तमंचा प्रयुक्त किया गया था। उसकी मूठ पर बाबा लिखा था। बिट्टू के शव के पास से जो तमंचा बरामद किया गया है। उस पर भी बाबा लिखा है। सीओ सदर देहात ने जांच की बात कही है।

डीएसपी शिव प्रताप ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here