नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी
में बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व क्रिकेट कोच सेंट मेरीज
आसिफ मिर्जा व पूर्व क्रिकेटर शकील खान ने खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाए। इस
मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
क्रिकेट कोच अतहर अली ने
बताया कि आसिफ मिर्जा जाने माने क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने सेंट मेरीज
क्रिकेट एकेडमी से काफी क्रिकेट खेला है और कई क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर
अच्छा प्रदर्शन किया। शकील खान भी पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। इन्होंने सीएबी इंटर कालेज
से क्रिकेट खेला और कालेज का नाम रोशन किया। दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने बुधवार को खिलाड़ियों
को क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं। इस मौके पर दोनों क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों को
खेल उपकरण भी वितरित किए गए। इसमें विनीत सरीन, सुभाष राजपूत आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment