नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन
के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार
श्रीवास्तव को दो ज्ञापन सौंपे। जिसमें मुख्यत ज्ञापन पूर्व दिनों में फतेहपुर में
हुए भाकियू कार्यकर्ता के तिहरे हत्याकांड में त्वरित न्याय, परिवार की सुरक्षा, मुआवजे
संबंधी ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा। ज्ञापन को त्वरित रूप से मुख्यमंत्री के
पास भेजने की मांग की।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी
ने एक ज्ञापन जनपद के किसानों की दस समस्याओं को लेकर सौंपा और उन समस्याओं के समाधान
की त्वरित समाधान की मांग की। समस्याओं का समाधान न होने की स्थिति में किसान अनिश्चितकालीन
कलक्ट्रेट घेराव की तैयारी में है। सौंपे गए ज्ञापन में किनोनी शुगर मिल पर बकाए
400 करोड़ का भुगतान, अन्य शुगर मिल पर गन्ना भुगतान, नकली कीटनाशक, दवाई, गेहूं खरीद
सुनिश्चित कराना, कालाबाजारी रोकना, बरसात के मौसम से पहले तालाब एवं नाले सफाई आदि
दस मांगों का मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जल्द समाधान की मांग करते हुए चेतावनी
दी कि हम अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी में है, जल्द हमारा समाधान किया जाए, अन्यथा
हम अनिश्चितकालिन कलक्ट्रेट घेराव करेंगे। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, रामपाल, डीके,
हरपाल, बिजेंद्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment