नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए मृतकों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताने के लिए कंकरखेड़ा में नौजवान साथियों के साथ कैंडल मार्च निकाला गया.
आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और सरकार से मांग करती है कि आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में मजबूत जवाब दिया जाए। कैंडल मार्च में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, आशु चौधरी, विशाल कौशिक, हेमंत कुमार, गोल्डी ढाका आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment