Breaking

Your Ads Here

Friday, April 11, 2025

बच्चों को योग की प्राथमिक प्राणायाम की शिक्षा प्रदान की

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वामी श्रद्धानंद शिशु विहार सदर आर्य समाज में बच्चों का साप्ताहिक यज्ञ कवि विजय प्रेमी (पूर्व प्रधान सदर आर्य समाज ) की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया, जिसमें पंडित जगदीश शास्त्री पुरानी सदर आर्य समाज ने यज्ञ कराते हुए बच्चों का ज्ञानवर्धन किया.  

तत्पश्चात कवि विजय प्रेमी ने विधिवत बच्चों को योग की प्राथमिक प्राणायाम की शिक्षा प्रदान की तथा देश भक्ति की कविताएं बच्चों महर्षि स्वामी स्वामी दयानंद पर अपने गीत का बच्चों द्वारा वाचन कराया। ऋषिवर स्वामी दयानंद का सपना सच करके दिखलाएंगे. योग यज्ञ के दर्पण जैसा भारत स्वच्छ बनायेंगे. सभी बच्चों ने यह गीत बड़े जोश के साथ तालियों के साथ गाया, अंत में प्रसाद वितरण हुआ,  जिन बच्चों ने गीत अच्छी तरह गाया उन्हें विशेष प्रोत्साहित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here