Your Ads Here

Tuesday, April 29, 2025

टीकम सिंह क्रिकेट अकादमी में खेले गए दो मैच


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। प्रथम स्वर्गीय श्रीमती सुरजीत कौर मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप बी के आज दो मैच टीकम सिंह क्रिकेट अकादमी बिजली बंबा बाय पास पर खेले गये। 

पहला मैच क्रिकेट अकादमी ऑफ़ नरवाल करनाल और टी एन ऍम क्रिकेट अकादमी गाज़ियाबाद के बीच खेला गया। जिसमें अकादमी ऑफ़ नरवाल करनाल ने टॉस जीत कर पहले बलेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 247 रन बनाये। नंदनी कौशिक ने 129 रन, रिया भाटी 55 रन व रितिका-तृप्ति ने 15-15 रनों का योगदान दिया। टी एन ऍम क्रिकेट अकादमी गाजियाबाद की तरफ़ से गुनगुन ने 2 विकट व तृप्ति ने 1 विकेट लिये। जवाब में टी एन ऍम क्रिकेट अकादमी गाजियाबाद 16.1 ओवर में 10 विकट पर 64 रन ही बना सकी जिसमे मीनाक्षी ने 16 रन व चंचल ने 16 रन बनाये। अकादमी ऑफ़ नरवाल करनाल की तरफ़ से रुद्रा ने 4 ओवर में 8रन देकर 3 विकेट,प्रिया ने 4ओवर में 8रन दे कर 2 विकट व उन्नति,रीता व सुमन ने 1-1 विकेट व समरा,रजनी ने 1-1 विकट लिया । वीमेन ऑफ़ दा मैच नंदनी कौशिक कों चुना गया। 

आज का दूसरा मैच दून डेयरडेविल्स देहरादून व जे ए एस क्रिकेट अकादमी मेरठ के बीच खेला गया दून डेयरडेविल्स देहरादून ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 7विकेट खो कर 108 रन बनाये। कनक ने 29 रन,नबील ने 27रन,गुंजन ने 15 रन व आरती ने 14रन बनाये। जे ए एस क्रिकेट अकादमी मेरठ की ओर से गेंदबाजी करते हुये उमा चौधरी व विनीता ने 2-2 विकेट लिये। ज्योति, भारती व सम्पदा ने 1-1 विकेट लिया।
जे ए एस क्रिकेट अकादमी मेरठ की टीम ने 15.1 ओवर में 5विकेट पर 109 रन बना कर जीत हासिल की जे ए एस क्रिकेट अकादमी की ओर से सम्पदा दीक्षित ने 22 रन नॉट आउट,भारती ने 18 रन, अनम राणा व खुशी ठाकुर ने 16-16 रन व अमीषा ने 10रन बनाये। दून डेयरडेविल्स देहरादून की ओर से गेंदबाजी करते हुये। पारुल सैनी ने 2 विकेट, गुंजन व अंकित ने 1-1 विकेट लिया। उमा चौधरी कों वीमेन ऑफ़ दा मैच चुना गया।

आज के मुख्य अथिति गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा थापर नगर के प्रधान रणजीत सिंह नंदा, खालसा कन्या इंटर कालेज के प्रबंधक जसबीर सिंह खालसा, छाया क्रिकेट अकादमी की कोच छाया कराना, मंजीत सिंह, गुरमिन्दर सिँह रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here