शरद त्रिपाठी
नित्य संदेश, मेरठ। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने मेरठ में पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में आज एक भावपूर्ण ध्यान और प्रार्थना सत्र का आयोजन किया। प्रतिभागी इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों को आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करने के लिए एक गंभीर माहौल में एकत्र हुए। इस सत्र में भारत सरकार और सशस्त्र बलों के लिए साहस और मानसिक बल के लिए सामूहिक प्रार्थना भी शामिल थी, ताकि उन्हें ऐसे जघन्य कृत्यों के अपराधियों के खिलाफ ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देने के लिए सशक्त बनाया जा सके।
आर्ट ऑफ लिविंग मेरठ के प्रवक्ता ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के मार्गदर्शन में देश के साथ मजबूती से खड़ा है और इस मूर्खतापूर्ण हिंसा की निंदा करता है। हम शांति, सद्भाव और अपने सशस्त्र बलों एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति अटूट समर्थन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि करते हैं।
No comments:
Post a Comment