अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस डिपार्टमेंट में ’’वर्ल्ड बुक डे व कॉपीराइट डे’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य
पुस्तकों के प्रति प्रेम, पठन संस्कृति का विकास और छात्रों में सृजनात्मक शक्ति को
बढावा देना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ कला एंव सामाजिक संकाय के डीन डॉ. सुधीर त्यागी
के द्वारा दीप प्रज्जवलन और स्वागत भाषण से हुआ। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियाँ भी
आयोजित की गयी। इसके साथ ही कॉपीराइट डे’’ पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर
पर डॉ. सुधीर त्यागी ने कहा कि कॉपीराइट की भी रचनात्मक कार्य की सुरक्षा की गारंटी
है, यह न केवल लेखकों के अधिकारों की रक्षा करता है, बल्कि नवाचार को भी प्रोत्साहित
करता है। कार्यक्रम का समापन डॉ. सपना शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें
सभी प्रतिभागियों व अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आशुतोष, विकास गौतम, रजनी,
गोमती, देव, आशु, दीपिका, कविता व विभाग के सभी विद्यार्थी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment