Breaking

Your Ads Here

Monday, April 21, 2025

पार्षद से माइक छीना, नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा


 सीसीएसयू में हुई बोर्ड बैठक में एक राष्ट्र-एक चुनाव का प्रस्ताव हुआ पारित

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में सोमवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में एक राष्ट्र-एक चुनाव का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। विपक्षी पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा कर दिया।


विपक्ष के पार्षद फजल करीम ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बिना कोई चर्चा किए प्रस्ताव पारित क्यों किया गया? वे बोल रहे थे कि इसी बीच भाजपा के पार्षद अरुण मचल ने उनसे माइक छीन लिया। इसको लेकर हंगामा हो गया। प्रस्ताव पारित किए जाने के 20 मिनट में ही बोर्ड बैठक खत्म कर दी गई। नगर निगम की बोर्ड बैठक 11.40 मिनट पर हुई। वंदे मातरम से इसकी शुरुआत हुई। इसके बाद सांसद अरुण गोविल ने एक राष्ट्र-एक चुनाव का प्रस्ताव रखा। भाजपा के सभी पार्षदों ने खड़े होकर प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद विपक्षी पार्षदों ने विरोध दर्ज किया। हंगामा हो गया। वार्ड 71 के पार्षद फजल करीम ने विरोध जताना शुरू किया तो भाजपा के पार्षद अरुण मचल ने उनसे माइक छीन लिया। इसके बाद कुछ देर तक हंगामा हुआ। विपक्ष के पांच पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस तरह से माइक छीनना ठीक नहीं है। अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है। हंगामे के बाद फिर 20 मिनट में ही राष्ट्रगान के साथ बोर्ड बैठक का समापन कर दिया गया।



चर्चा किए बिना ही पारित कर दिया प्रस्ताव

विपक्षी पार्षदों का कहना है कि उनसे चर्चा किए बना ही प्रस्ताव पारित कर दिया। जन समस्याओं से मुद्दों पर कोई बात नहीं की गई। बोर्ड बैठक में सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार मौजूद रहे।


जय श्रीराम के जयकारे, संगठन मंत्री ने दिए थे निर्देश

नगर निगम की बोर्ड बैठक में एक राष्ट्र-एक चुनाव का प्रस्ताव पास होने पर जय श्रीराम के जयकारे लगाए गए। तालियों के साथ भाजपा के पार्षदों ने सहमति व्यक्त की। हाल ही में मेरठ में आए भाजपा के महामंत्री संगठन धर्मपाल ने कहा था नगर निगम और जिला पंचायतों की बोर्ड बैठकों में प्रस्ताव पास कराएं।



सांसद ने फैसले का किया स्वागत

सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मुझे बहुत खुशी की सभी पार्षदों को बात समझ में आई और सर्वसम्मति से एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव पारित हो गया। मेरठ नगर निगम से यह अच्छी शुरुआत हुई है।



ओवैसी देश के विनाश में तुला है: मेयर

महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि औरंगजेब और बाबर की विचारधारा वाले पांच पार्षदों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि ओवैसी देश के विनाश में तुला है। उसी की पार्टी के दो पार्षदों ने विरोध किया। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायतों में भी प्रस्ताव पास कराएंगे। मेरठ पश्चिम की राजधानी है, यहां से यह बड़ा संदेश गया है। एमएलए धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि देश के विकास और समृद्धि के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी है। पार्षदों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here