डा. पूजा राय
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय में रेंजर्स समिति द्वारा प्राचार्या के संरक्षण में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा रोजगार संबंधी टाइम्स प्रो एप के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं
ने करतल ध्वनि द्वारा मुख्य वक्ता बीएस राठी का स्वागत व अभिनन्दन किया। उक्त कार्यशाला
में लगभग 70 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं ने ऐप डाउनलोड
कर अपना पंजीकरण किया, जिससे वे विभिन्न रोजगार संबंधी सूचनाएं उस एप के माध्यम से
प्राप्त कर पाएंगी तथा अपने विषय/तकनीकी से संबंधित इंटर्नशिप और रोजगार खोजने /प्राप्त
करने के अवसर भी प्राप्त कर पाएंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सरस्वती जायसवाल,
डॉ. अर्चना प्रिय. ऋतु का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रो. ज्योत्सना, प्रो. विनीता
गुप्ता, डॉ. राखी त्यागी, डॉ. निशा, डॉ. अल्पना, आंचल गुप्ता, जूही नाज़, मिस महक आदि
प्रवक्ताएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment