अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। लोक दंत स्वास्थ्य विभाग सुभारती डेन्टल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा नेशनल डेंटिस्ट डे का आयोजन किया गया। नेशनल डेंटिस्ट डे का आयोजन समाज में दन्त चिकित्सक के योगदान एवं उन्हें धन्यवाद देने के उद्देश्य से किया जाता है। कार्यक्रम में लोगों को कैसे मौखिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखा जाए, इसके प्रति जागरूक किया गया।
डेन्टल कॉलेज के प्राचार्य
डॉ. निखिल श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस उन सभी डेंटल सर्जन्स
और दंत विशेषज्ञों को समर्पित है, जो लोगों के दंत स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के
लिए कार्य करते हैं। सुभारती डेन्टल कॉलेज में यह दिवस दांतों की देखभाल, मौखिक स्वच्छता
और दंत रोगों की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया गया। आज की भागदौड़
भरी जिंदगी में लोग दांतों की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे कैविटी, पायरिया,
मुंह की बदबू और अन्य बीमारियां बढ़ जाती हैं। राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस का उद्देश्य
लोगों को यह समझाना है कि अच्छी मौखिक स्वच्छता न केवल दांतों बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य
के लिए जरूरी है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. निखिल श्रीवास्तव, इंचार्ज डॉ. संचित
प्रधान, डॉ. अमित तिरथ, डॉ. मोहनीश मुछाल, डॉ. सुपूर्णा पंडित एवं विभाग के सभी इन्टर्नस
का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment