नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी
मंत्री धर्मपाल सिंह ने त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के दिशा निर्देशन
में ललित कला विभाग द्वारा पर्यावरण संवर्धन की दृष्टि से प्राकृतिक रंगो तथा "बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट" से
बनाई गई कलाकृतियों कोई स्टॉल लगाकर प्रदर्शित किया गया। जिसे देखकर मंत्री मंत्र
मुक्त हो गए। उन्होंने स्टॉल से विद्यार्थियों के हाथ से बनाई गई फोल्डर फाइलों
तथा अन्य सामग्री की खरीदारी की। प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वयक ने बताया कि
पॉलिथीन, प्लास्टिक की बोतल, अखबार की रद्दी मुल्तानी मिट्टी तीन के कनस्टर तसले पुराने
बर्तनों तथा प्रयोग किए गए कपड़ों का पुनः प्रयोग करके फूलदान पेन स्टैंड, पायदान, पेंटिंग, पोशाक, हैंडबैग, वॉल हैंगिंग, डेकोरेटिव दर्पण, आभूषण आदि कलाकृतियां विद्यार्थीयों द्वारा बनाकर जनसमूह को त्यागी गई वस्तुओं को
पुनः प्रयोग में लाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर
अलका तिवारी द्वारा आगंतुक महिलाओं में बालिकाओं को गुजरात की लोक कला लिप्पन आर्ट
का प्रशिक्षण भी दिया गया। पर्यावरण को बचाने की दृष्टि से बनाई गई कलाकृतियों की
जनसमूह द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई और भारी संख्या में उनकी खरीदारी की। जिससे
विद्यार्थी कलाकारों को प्रोत्साहन मिला।
No comments:
Post a Comment