Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

यूपी पीसीएल कन्ज्यूमर ऐप के माध्यम से घर बैठे पाए विद्युत सेवाएँ

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठप्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि यूपी पीसीएल कन्ज्यूमर ऐप के माध्यम से विद्युत उपभोक्ता घर बैठे विद्युत सेवाएँ पा सकतें हैं। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता बिजली संबंधी सेवा अनुरोध दर्ज करा सकतें हैं, जिसके अन्तर्गत विद्युत उपभोक्ता बिजली के बिल का भुगतान, ट्रस्ट मीटर रीडिंग से स्वयं बिल जनरेट करना, ऑनलाइन भुगतान की स्थिति, बिजली खपत की जानकारी आदि की सुविधा कन्ज्यूमर ऐप में उपलब्ध है। यह ऐप विद्युत उपभोक्ताओं को, कभी भी कही से भी बिजली के बिल का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है।

इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता स्वयं मीटर रीडिंग दर्ज कर बिल जरनेट कर सकतें हैं। उपभोक्ता अपनी ऑनलाईन भुगतान की स्थिति जान सकतें हैं और यह सुनिश्चित कर सकतें हैं कि उनका भुगतान सफल हुआ है या नहीं। इस ऐप से उपभोक्ता अपने बिल और भुगतान की स्थिति तथा बिल की पीडीएफ डाउनलोड कर सकतें हैं, बिजली खपत की हिस्ट्री प्राप्त कर सकतें हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता नाम सुधार, पता सुधार, बिल सुधार अनुरोध, श्रेणी परिवर्तन अनुरोध, कनेक्शन स्थानान्तरण के साथ-साथ सौर ऊर्जा रूफटॉप आवेदन, के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं, जिससे उन्हें कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ये सभी सेवाओं की विस्तृत जानकारी उपभोक्ता, कन्ज्यूमर ऐप से प्राप्त कर लाभ उठा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here