शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। पत्रकार की पीठ में सुआ घोंपने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना कस्बा हस्तिनापुर में चाउमीन के ठेले में गाड़ी की साइड़ लगने को लेकर हुई थी. घायल का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है.
मेघा कर्णवाल पत्नी रजनीश कर्णवाल निवासी हस्तिनापुर ने तहरीर दी है. चाउमीन के ठेले को साइड से हटाने की बात को लेकर विवाद की बात कही है. आरोप है कि उसके पति रजनीश कर्णवाल पुत्र स्वः यशपाल कर्णपाल निवासी व दोस्त स्वदेश त्यागी पुत्र रमेशचन्द्र निवासी जे ब्लाक बाइक पर थे. ठेले वाले से विवाद हुआ तो आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की तथा रजनीश कर्णवाल को जान से मारने की नियत से पीठ पर बर्फ तोडने वाले सूजे से हमला कर दिया. जिससे सुजा पीठ मे अन्दर घुस गया. तहरीर के आधार पर धारा-109(1)/115(2)/352 B.N.S पंजीकृत किया गया है। आरोपी गुरजन्ट सिंह पुत्र गुरुनाम सिंह निवासी हस्तिनापुर को बस स्टैण्ड कस्बा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment