-09 कम्पनी द्वारा 380
अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर 212 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्षेत्रीय सेवायोजन
कार्यालय के सहायक निदेशक ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में
रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 07 कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनमें
08 कम्पनी ऑफलाइन तथा 01 कम्पनी ऑनलाइन रही, जिनके द्वारा फिल्ड आफिसर, ट्रेनी, मशीन
आपरेटर, मोबाइल टेक्नीशियन, हैल्पर, इन्श्योरेंस, एडवाईजर, सेल्स एग्जी., एग्जी., कम्प्यूटर
ऑपरेटर, ब्रांच डवलपमेंट, सिक्योरिटी गार्ड आदि पदों हेतु साक्षात्कार लिया गया।
रोजगार मेले में उपस्थित
अभ्यर्थियों का सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय जय
भगवान द्वारा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया गया कि
वह रोजगार संगम पोर्टल व सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का
लाभ उठायें। साथ ही साथ कम्पनी के एचआर ने अपनी कम्पनी की रिक्तियों एवं कार्यां से
सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन के उपरान्त 09 कम्पनी द्वारा 380 अभ्यर्थियों
के साक्षात्कार कर कुल 212 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने
के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान
किया गया।
No comments:
Post a Comment