Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 23, 2025

वरिष्ठ जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर मुस्कान ने की सरकारी वकील की मांग

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। मेरे मम्मी-पापा बहुत नाराज हैं, मैंने उनकी बात नहीं मानी। वे मुझसे बात नहीं कर रहे और न ही मेरा मुकदमा लड़ेंगे। इसलिए 4 दिन होने के बाद भी कोई मेरे घर से मिलने नहीं आया। इस तरह मैं अपनी बात कोर्ट के सामने नहीं रख पाऊंगी। इसके लिए मुझे एक सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए, ताकि मैं अपनी बात रख सकूं। ये बातें मुस्कान ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा से कही है।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया, शनिवार शाम को मुस्कान ने मेरे सामने उपस्थित होने के लिए रिक्वेस्ट भेजी थी। मैंने उसे बुलाया। मुस्कान ने मुझसे कहा कि मेरे घर वाले मुझसे नाराज हैं। वो मेरा केस नहीं लड़ेंगे। इसलिए मुझे केस लड़ने के लिए एक सरकारी वकील चाहिए। हमने उससे प्रार्थना पत्र ले लिया है। उसे कोर्ट को भेजेंगे। अगर कोई बंदी सरकारी वकील की डिमांड करता है तो उसे वकील दिलवाना हमारा कर्तव्य है। जिला विधिक और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से सरकारी वकील दिलवाते हैं। उसे जल्द सरकारी वकील आवंटित हो जाएगा। सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद पत्नी मुस्कान ने जेल प्रशासन को ये पत्र दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनको नशे की लत थी। कौन सा नशा लेते थे इसका विवरण नहीं पता है, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि नशे में इंजेक्शन और सूखा नशा लेते थे। इससे बचाव के लिए के लिए उन्हें दवाई दी जा रही है। आगे बताया कि जेल में नशा मुक्ति केंद्र और डॉक्टरों के माध्यम से अगर कोई फायदा नहीं हो रहा हो। साथ ही डॉक्टर अगर रेफर जैसी बात करते हैं कि इन्हें बाहर से काउंसिलिंग की आवश्यकता है, तब हम भेजते हैं। बकौल जेल अधीक्षक, साहिल ने कहा है कि संभवत मेरे घर वाले केस लड़ेंगे तो मुझे अभी सरकारी वकील नहीं चाहिए। अगर नहीं आते हैं तब मुझे सरकारी वकील चाहिए होगा। हम लोग किसी के व्यक्तिगत जीवन में दखल नहीं देते हैं। फिलहाल अभी कोई उससे मिलने जेल में नहीं आया है। दोनों के परिजनों में से कोई मिलने नहीं आया है।

गौरतलब है कि पति सौरभ की प्रेमी साहिल संग हत्या करने वाली मुस्कान को अपने किए का जरा भी पछतावा नहीं था। मुस्कान हत्या के दूसरे ही दिन प्रेमी साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसौल घूमने निकल गई। पुलिस की जांच और कैब ड्राइवर से पूछताछ में सामने आया कि इस ट्रिप का पूरा खर्चा मुस्कान ने ही उठाया था। मुस्कान हर पेमेंट ऑनलाइन अपने फोन से करती थी। कैश कहीं नहीं दिया। ड्राइवर ने बताया कि दोनों के पास कैश नहीं था। सारे पेमेंट ऑनलाइन हो रहे थे। अगर गांजा या ड्रग्स लेते तो उसके लिए नकद रुपया देना पड़ता जो इनके पास नहीं था।

ड्राइवर के मोबाइल में मिले मुस्कान के कई फोटो

ड्राइवर के मोबाइल में मुस्कान की कई फोटो पुलिस ने कैब ड्राइवर का मोबाइल भी चेक किया। मोबाइल में मुस्कान की कई तस्वीरें मिली हैं। इसमें कुछ तस्वीरें ट्रिप की भी हैं। माना जा रहा है कि ये तस्वीरें कैब ड्राइवर ने चोरी छिपे क्लिक की होंगी। कैब ड्राइवर 14 दिन में मुस्कान के काफी करीब आ गया। दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। मुस्कान ने अपने प्राइवेट सोशल मीडिया अकाउंट से भी अजब सिंह को जोड़ लिया।

साहिल, मुस्कान के वायरल वीडियो की होगी जांच

हत्याकांड के बाद मुस्कान और साहिल के कुछ वीडियो और फोटो कैसे वायरल हुए, पुलिस इसकी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि ड्राइवर अजब सिंह ने ही इन वीडियो, फोटो को लीक किया है। वहीं पुलिस इन वीडियो, फोटो की भी जांच करा रही है कहीं ये फर्जी तो नहीं हैं।

तीनों के मोबाइल फोरेंसिक टीम को दिए जाएंगे

पुलिस साहिल, मुस्कान का रिमांड एप्लिकेशन डालेगी। पुलिस इन दोनों को सबूतों की तस्दीक के लिए बुलाएगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उनकी जांच की जा रही है। मुस्कान साहिल और सौरभ तीनों की कॉल डिटेल, तीनों के मोबाइल भी चेक होंगे। मोबाइल फोरेंसिक टीम को दिए जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो मुस्कान, साहिल को हिमाचल ले जाया जाएगा। कैब ड्राइवर को भी जरूरत पड़ने पर शिमला, मनाली ले जाया जाएगा, ताकि जिन होटलों में मुस्कान साहिल रुके, कहां गए, ट्रिप पर क्या किया इसकी जांच हो सके। पुलिस के पास बयान और हत्या से जुड़े सारे सबूत भी हैं। जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here