शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर युवा राष्ट्रीय लोकदल के महानगर अध्यक्ष हेमंत कुमार, राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी के निर्देश पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया और शहीदों को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और जम्मू कश्मीर प्रभारी विनय प्रधान ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के जीवन पर प्रकाश डाला और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को याद किया और नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके बलिदान को याद करते हुए देशभक्ति और न्याय के उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया।
लोकसभा संसाध डॉ राजकुमार सागवान ने कहा शहीद दिवस जो हमारे देश के उन वीर शहीदों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने अपने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे वीर शहीदों ने अपने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी.
इस अवसर पर सुरेंद्र तोमर, जयराज सिंह, सोहराब ग्यारस, देवेश गोयल, अनुराग शमी, विधानसभा अध्यक्ष हस्तिनापुर मेहरपाल काकराण, जिला उपाध्यक्ष अक्षय अतलपुर, विक्की खजूरी आदि पधारिगण उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment