Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 16, 2025

दिल्ली हाईवे पर साइकिल सवार गार्ड को कार ने कुचला, मौत

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। दिल्ली हाईवे पर तेजगति कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। करीब आठ फीट हवा में उछलने के बाद गार्ड कार के बोनेट पर गिर गया। कार के अगले हिस्से में साइकिल फंस गई। बोनेट पर घायल अवस्था में पड़े गार्ड को लेकर चालक ने करीब दो सौ मीटर तक कार को दौड़ाई।

परतापुर के बराल निवासी 20 हिमांशु पुत्र रमेश पाल दिल्ली हाईवे स्थित अंसल की सुशांत सिटी कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड था। वह दिन में पढाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। रात में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। रोजाना की तरह रविवार की सुबह ड्यूटी खत्म करने के बाद घर लौट रहा था। दिल्ली हाईवे पर दोआब विलास होटल के समीप पीछे से आई कार (स्विफ्ट) ने हिमांशु की साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।

कार की घेराबंदी करने वाले दो युवकों को भी चालक ने कुचल दिया। अचानक ही कार बंद हो गई। तब लोगों ने घेराबंदी कर चालक को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। हादसे में साइकिल सवार गार्ड की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल दोनों युवकों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here