रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। स्वस्थ्य रहने का सबसे पहला नियम यही
माना जात है कि अपने शरीर की साफ-सफाई,
मजबूत मसूड़े और स्वस्थ्य दांत अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है। उक्त
बातें सीएचस पर लगे राष्ट्रीय ओरल हैल्थ स्वास्थ्य शिविर में दंत
रोग चिकित्सक ने कही।
महिला
चिकित्सक दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका सिंघल ने शिविर में पहुंचे मरीजों की जांच के दौरान
बताया, दांत अगर साफ और स्वस्थ न हो तो यह हमारी खूबसूरती को बिगाड़ सकते है। दांतों को साफ व स्वस्थ रखने के लिए दिन में
सुबह व रात्री में ब्रश व खाना खाने के बाद कुल्ला अवश्य करे। शिविर में 80 मरीजों की जांच कर दवा दी गई। स्टाफ नर्स प्रदीप ने बीपी, शुगर की जांच की।
डॉ. प्रियंका सिंघल ने
बताया कि मसूडों की बीमारी
पेरियोडॉटाइटिस दिल की बीमारी पर भारी है। पायरिया के बैक्टीरिया से ब्लड में
पनपने वाले फैक्टर दिल की सेहत के लिए खतरा बन जाते है। इससे हार्ट अटैक की
समस्यां बढ़ जाती है। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. अमर सिंह ने बताया, शिविर में 80 मरीजों की जांच कर दवा दी गई है।
No comments:
Post a Comment