Breaking

Your Ads Here

Friday, March 7, 2025

अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन और सोहा फिल्म्स जल्द ही अपना एक और पंजाबी गीत छड के ना जा करेंगे रिलीज



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। जल्दी ही अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन अपना पंजाबी गीत छड के ना जा रिलीज़ करेंगे, जिसको गायिका अन्नू सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गया है। 

इस गीत को पंजाबी गायक लेखक कंपोजर राहुल पासी ने लिखा व कंपोज किया है। इस गीत का म्यूज़िक बॉलीवुड म्यूज़िक डायरेक्टर श्याम पुरबिया ने किया है। इस गीत के मुख्य कलाकार मनीष सिंह मनि और श्वेता सिंह श्रेया हैं। इस गीत का निर्देशन द लेजेंड्स आरएमएस अर्थात राहुल पासी मनीष सिंह मनि और शिवा सीड ने किया है. इस गीत का लाइन प्रोडक्शन विराट सहारनपुरिया ने किया। प्रोडक्शन अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन व को प्रोडक्शन सोहा फिल्म्स ने किया है। असिस्टेंट डायरेक्टर गुरमीत दीवान और शैलेश सेम ने किया। कोरियोग्राफी टिंकू वैद और संस्कृति जायसवाल ने किया है। मीडिया पार्टनर नकुल चतुर्वेदी और लियाकत मंसूरी है। बहुत जल्दी यह गीत दर्शकों के बीच होगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here