शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। जनपद में गैंगवार का एक गंभीर मामला सामने आया है। नेशनल हाईवे पर वर्चस्व को लेकर दो गैंगों के बीच विवाद में एक युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है।
लोधी गैंग के सदस्यों ने
फत्ते गैंग के विनय का अपहरण कर लिया। आरोपी उसे लोहियानगर थाना क्षेत्र के बजोट गांव
के जंगल ले गए। वहां लोधी गैंग के सिकंदर, नितिन, अखिलेश, नितिन एलेक्स और सनी ने विनय
पर पिस्टल तानी। उन्होंने लाठी-डंडों और ईंटों से मारपीट की और इसका वीडियो बनाकर वायरल
कर दिया। किसी तरह पीड़ित ने अपनी जान बचाई और लोहियानगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज
कराई। पुलिस ने पहले मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वीडियो वायरल होने के
बाद जान से मारने के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं। सोमवार को पुलिस
ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना में शामिल दो आरोपी शनि उर्फ गुरु और अखिलेश को
गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है। एसपी सिटी के अनुसार फरार आरोपियों
की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment